
रूस एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहाँ बहुत ही मशहूर इमारते जैसे की क्रेमलिन कॉम्प्लेक्स, रेड स्क्व्वायर, सेंट बेसिल कैथेड्रल अपनी बनावत को लेकर बहुत ही मशहूर है. रूस पढाई और साहित्य में भी बहुत आगे है अगर आपको आर्ट और हिस्टोरिकल कल्चर पसंद है तो आपको एक बार रूस जरूर जाना चाहिए रूस की राजधानी मॉस्को खाने-पीने के लिए मशहूर है. वहा आपको दुनिया हर एक बेहतरीन चीजे खाने को मिल सकती है.

धूमने के शौक़ीन लोगो के लिए मलेसिया सबसे ज्यादा फेवरिट हे मलेसिया टूरिस्ट प्लेस के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और आप मलेसिया में कम खर्चे में भी बहुत अच्छी तरह घूम सकते है. मलेसिया की ऊंची इमारते दर्शको को अपनी तरफ आकर्षित करती है. मलेसिया का सबसे बेहतरीन जगह में पेनांग हिल बहुत ही प्रख्यात हे जो मलेसिया का सबसे अच्छा हिल स्टेशन हे.

तुर्की एक ऐसा देश है जिसे आप अपने सपनो का देश भी कह सकते है. तुर्की हिस्टोरिकल प्लेस, खूबसूरत नज़ारे और तरह-तरह के जीलसे प्रख्यात है तुर्की में दूर दूर से लोग यहाँ का नजारा देखने के लिए आते है और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, बीच भी बहुत खूबसूरत है तुर्की के कप्पड़ोसिया शहर से आप सूरज डूबने का नजारा, बलून राइड्स, और गुफा में बनाये गए होटल्स बहुत ही सुन्दर है.

अगर दुनिया के टूरिस्ट प्लेस की बात हो रही हे तो इसमें स्विट्ज़रलैंड का नाम तो जरूर ही शामिल होगा. इस देश को जीलो का शहर भी कहा जाता हे क्युकी यहाँ कुदरत मौसम के अलग-अलग रंग दिखती हे. इसलिए नैचर प्रेमी को यह जगह बहुत ही पसंद आती है. अगर धूमने की बात करे तो स्विट्ज़रलैंड का बेसल सिटी बहुत ही खूबसूरत हे. यहाँ के जरणो की तो बात ही कुछ अलग है और यह स्विट्ज़रलैंड को और खूबसूरत बनाते हे.

मेक्सिको भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. इस देश की कला पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. मेक्सिको में कॉपर कैनियन नाम की घाटी बहुत ही खूबसूरत हे और यहाँ से गुजरने वाला रास्ता 37 पुलों और 86 सुरंगो से होकर जाता हे. लेकिन मेक्सिको का प्रमुख आकर्षण केंद्र चिचेन इत्जा पर्यटन स्थल हे जो रहश्यमय इमारतों की लिए जाना जाता हे.