अक्शर हम क्रिकेटर का बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफैर की बात सुनते हे और कही क्रिकेटर ने एक्ट्रेस साथ शादी भी की हे. आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताएँगे जिसने अपनी चचेरी बहन से शादी रचाई. इस लिस्ट में सब बड़े नाम हे चलिए देखते हे..
शाहिद अफ्रीदी और नादिया

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी ने सिर्फ 20 की उम्र में अपने मामा की लड़की के साथ शादी रचाई थी. वह पिछले शायद 21 साल से साथ हे. आज तक नादिया कभी क्रिकेट ग्राउंड में नहीं दिखी हे. शाहिद अफ्रीदी ने 22 अक्टूबर 2000 में शादी की थी. नादिया शाहिद अफ्रीदी के मामा की लड़की हे और वह संबंध में उनकी चचेरी बहन हे. उन दोनों की 5 लड़किया भी है जिसका नाम अक्सा, अंशा, आजवा, असमारा और आरवा ह.
मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान और सामिया परवीन

बांग्लादेश के फ़ास्ट गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान ने भी अपनी चचेरी बहन से शादी की हे उन्होंने साल 2019 में शादी की थी.
सईद अनवर और लुबना

1996 में सईद अनवर ने अपनी चचेरी बहन लुबना से शादी की थी. लुबना एक डॉक्टर हे. जिस साल दोनों की शादी हुयी तब सईद ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और बहुत अच्छे फॉर्म में थे. लेकिन कुछ साल बाद 2001 में अचानक उनकी बेटी की मुर्त्यु हुयी और सईद अनवर टूट गए और उन्होंने 2003 वर्ल्डकप बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
विरेन्द्र सेहवाग और आरती अहलावत

इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग का नाम शामिल हे. सेहवाग ने 2004 में आरती अहलावत से शादी की थी आरती सेहवाग की दूरकी कजिन हे.
मोसादेक हुसैन और शर्मिन समीरा

बांग्लादेश क्रिकेटर मोसादेक हुसैन ने भी अपनी चचेरी बहन शर्मिन समीरा से शादी की. उन्दोनो की शादी साल 2012 में हुयी थी. मोसादेक हुसैन अपने अंगत जीवन के लिए भी बहुत चर्चा में थे. मोसादेक हुसैन पर दहेज़ के लिए पत्नी को हैरान करने का केस हुवा था. इस वजह से मोसादेक हुसैन को बांलादेश क्रिकेट टीम में भी जगह नहीं मिली.