वर्ल्डकप टीम के लिए सिलेक्टर की नजर पूरी तरह से आईपीएल की सीजन पर है. इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्डकप खेला जाएगा. आईपीएल के पिछले साल अच्छा खेलने वाले सभी प्लेयर को भारतीय टीम में जगह मिली है. आईपीएल के इस सीजन में अब सिर्फ तीन ही मुकाबले बाकि है और प्लेऑफ की चार टीम भी लिस्ट आ गयी है. आईपीएल सीजन 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद मे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. और कही ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका इस साल वर्ल्डकप खेलना फाइनल है.

इस सीजन की बात करे तो पॉवरप्ले में पृथ्वी शो का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा है और पृथ्वी ने 155 की स्ट्राइक्स से रन बनाये है. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट सिर्फ 127 का था और ईशान किशन ने 124 और धवन ने 123 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये है. टी20 में पहले 6 ओवर बहुत ही अच्छे जाना जरुरी होता है. केएल राहुल की बात करे तो राहुल ने 114 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये है. लेकिन टी20 वर्ल्डकप में राहुल और रोहित को ओपनिंग बैट्समैन के लिए चुना जा सकता है.

टी20 में मिडिल ओवर भी बहुत ही आवश्यक होते है. इस आईपीएल सीजन में मिडिल ओवर की बात करे तो विराट कोहली ने 114 स्ट्राइक से रन बनाये है जबकि श्रेयश ने 126 की स्ट्राइक रेट्स से रन्स बनाये है. रोहित शर्मा ने 132 और केएल राहुल ने 38 की स्ट्राइक्स से रन बनाये है.

आईपीएल की बात करे तो रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, और दिनेश कार्तिक ने 150 से जयादा स्ट्राइक रेट्स से रन बनाये है. ऋषभ पंत इस रोल के लिए बिलकुल फ़ीट है. गेंदबाजों की बात करे तो आर आश्विन और युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की जीत में बहुत योगदान देते हुए दिखे है और अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी अच्छे फॉर्म में दिखे है.

इस आईपीएल सीजन में कही अच्छे तेज गेंदबाज दिखे है जहा उमरान मलिक ने लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी की है. पॉवरप्लेय में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर अच्छी विकेट्स लेते है. डेथ ओवर में हर्षल पटेल और आवेश खान भी अच्छे प्रदर्शन में दिखे है.
टी20 वर्ल्डकप में इन 15 प्लयेर्स को मिल सकती है जगह
केएल राहुल, पृथ्वी शो, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सेमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, आर आश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.