टॉलीवूड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग मूवी जेजीएम में साउथ की एक बहुत बड़ी हीरोइन की एंट्री हो चुकी हे. जिसका मेगा ऐलान 4 जून को मेकर्स ने कर दिया हे.

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बैक टू बैक हिट फिल्मे देकर बहुत चर्चा में हे और इस वजह से इन दिनों काफी बिजी भी हे. हाल ही में विजय ने अपनी फिल्म लाइगर को खत्म किया हे और सामंथा के साथ आने वाली फिल्म कुशी के कुछ हिस्सों का शूटिंग भी कर रहे हे. अब विजय ने अपनी अगली फिल्म जेजीएम के लिए शूटिंग चालू कर दी हे. इस फिल्मो को लाइगर मेकर्स ही बना रहे हे. इस फिल्मे विजय देवरकोंडा आर्मी के रोले में नजर आएंगे और अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी बहार आयी हे.

हाल ही में जेजीएम मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया हे जिसमे विजय के साथ इस मूवी में पूजा हेगड़े को चुना गया हे और एक वीडियो शेयर किया हे जिसमे मेकर्स उनका शूटिंग पर वेलकम कर रहे थे. ये पहली बार होगा जब फेन्स विजय देवरकोंडा और पूजा हेगड़े को एक साथ देखेंगे.

पूजा हेगड़े भी इन दिनों कही प्रोजेक्ट में बिजी हे. पूजा हेगड़े जल्द ही सलमान खान की आनेवाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी दिखाई देंगी. इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी वह रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी तो क्या आप इस फिल्मो के लिए एक्साइटेड हो और कमेंट करके बतावो कोनसी फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड हो.