अमेरिका में टेक्सस के एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी से 19 बच्चो और 2 लोगो की मौत हुयी हे.

यूवाल्डे शहर की रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय लड़का जिसका नाम था सेल्वाडोर रामोस ने पूरी घटना को अंजाम दिया है.

अपराधी ने सेमि आटोमेटिक राइफल और एक हैंडगन रखी हुयी थी. ये गोलीबारी प्राइमरी स्कूल में की गयी थी जहा 5 से लेकर 11 वर्ष के स्टूडेंट्स थे.

समाचार एजेंसी ने बताया की जब मंगलवार की सुबह ये हादसा हुवा तब पुलिस नजदीकी एरिया में ही थी और वह जल्दी वहा पहोचे और स्कूल के पीछे के दरवाजे से अपराधी को मार गिराया.

Texas Gun violence
सेल्वाडोर ने दो मिलिटरी राइफल खरीदी थी और स्कूल आने से पहले अपनी दादी को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

साल 2012 बाद स्कूल पर किये गए हमले में ऐ सबसे भयानक कहा जा रहा है. साल 2012 में कनेक्टिकट के सैंडी हुक प्राइमरी स्कूल में किये गए हमले में 20 बच्चो और 6 स्टाफ की मोत हुयी थी.

सीबीएस का कहना है की आरोपी के पास एआर 15-सेमी आटोमेटिक राइफ़ल और बहुत सारी मैगज़ीन्स थी.

18 साल के इस अपराधी का घर टेक्सस पुलिस ने शील कर दिया है. खबरों के अनुसार गोलीबारी 11:30 के आसपास चालू हुयी थी और यह उस अकेले ने अंजाम दिया है.

यूवाल्डे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट सैन एंटोनियो शहर लगभग 135 किलोमीटर दूर है और वहा 500 बच्चे पढ़ते है.

पीड़ित परिवार इस पूरे मामले में बहुत ही टूट चुके है. एंजेल गार्ज़ा ने कहा की उसकी 10 साल की बेटी अमेरी जो गार्ज़ा भी इस हिंसा में मारी गयी है.