भारतीय टीम से फ़िलहाल बहार चल रहे अजिंक्य रहने चोटिल हो गए हे. अजिंक्य ने बताया की इस साल केकेआर की ओर से खेलते वक़्त पैर की मासपेशियो में चोट लगी हे ओर इस चोट से उभरने के लिए कम से कम छह से आठ महीने लग सकते हे. रहाणे को कोलकाता के 13 वे मैच में चोट लगी थी जिसके बाद वह टीम से बहार हो गए थे.

रहाणे ने कहा की यह चोट लगना बहुत ही दुर्भाग्यशाली था. लेकिन में चोट से उभरने के लिए लगभग 10 दिन बंगलोर में रहा ओर चोट से उभरने के लिए दोबारा वह जा रहा हु. रहाणे ने आगे बताया की अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर हे. जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर उतरना हे मुझे नहीं पता इसमें कितना टाइम लग सकता हे पर छह से आठ हफ्ते लग सकते हे.
रहाणे इस सीजन के आईपीएल में सात मैच में सिर्फ 133 रन ही बना पाए थे. भारत के 2020 -21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे ने बहुत अच्छी बैटिंग करके भारत को जिताया था जिसमे उन्होंने मेलबोर्न में 112 रन की शानदार पारी खेली थी.

रहाणे ने कहा एडिलेड में जब 36 रन पर पूरी टीम सिमट गयी और टेस्ट मैच गवा दिया. इसके बाद अलग मानसिकता के साथ जाना और वह शतक लगाना और टेस्ट जितना अधिक विशेष था. वहा टेस्ट मैच जीता और लय हासिल की इस लिए वह शतक मेरे लिए खास हे और हम सीरीज जितने में भी कामयाब रहे.