टेलीविज़न शो तारक मेहता कही सालो से लोगो को मनोरंजन दे रहा हे. इस शो के सभी पात्रो को लोग बहुत पसंद करते हे. इस शो अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नेहा मेहता ने मेकर्स पर कुछ आरोप लगाया हे. नेहा मेहता ने मेकर्स पर फीस न देने का आरोप लगाया हे नेहा मेहता पिछले 12 साल से इस शो का हिस्सा थी. लेकिन कुछ महीनो पहले शो छोड़ दिया हे लेकिन अब तारक मेहता मेकर्स ने यह सभी आरोप को जूठा बताया.

नेहा मेहता ने आरोप लगाया थी उनकी छह महीने की फीस नहीं दी गयी और कही बार शो मेकर्स को इस बारे में बताया लेकिन फीस नहीं दी गयी. लेकिन शो मेकर्स ने आरोप को जूठा बताया हे मेकर्स ने एक बयान में बताया की हम अपने सभी कलाकार को परिवार मानते हे. हमने कही बार नेहा से कोन्टक्ट किया लेकिन उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया. अभी तक नेहा ने शो से बहार निकलने के डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं किया हे.
आगे मेकर्स ने बताया की नेहा ने पिछले दो साल से हमारा जावद नहीं दिया हे और बिना बताये ही शो छोड़ दिया हे और हम चाहते हे की नेहा मेकर्स पर जुठे आरोप न लगाए और हमारे ईमेल का जवाब दे.