आईपीएल 2022 का सत्र बहुत ही अच्छा चल रहा है सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जीत की कोशिश में लगी हैं लेकिन आखिर में जीत उसी की होगी जिस्का प्रदर्शन दुसरी टीम से अच्छा होगा आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेलने के लिए जाने वाली है लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म हैं जिस्से इंडियन टीम में ओपनिंग बैट्समैन के लिए चिंता है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जो टी20 वर्ल्डकप में इंडिया की कप्तानी भी करने वाले हैं और ओपनिंग बल्लेबाज भी वही है. एस साल रोहित शर्मा से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और कप्तानी में भी कुछ कर नहीं पाया है अगर रोहित शर्मा का फॉर्म इसी तरह से रहा तो वर्ल्डकप मै भारतीय टीम की मुश्किल बहुत बढ़ सकती है.

रोहित शर्मा ने आईपीएल सीजन 2022 में 11 मैचों में 200 ही रन बनाए हैं और इस साल रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक या एक भी शतक नहीं निकला है. अब बड़ा सवाल ये है की अगर रोहित शर्मा वर्ल्डकप में ऐसे ही बल्लेबाजी करते हैं तो भारतीय टीम को बहुत बड़ी मुशकेली का सामना करना पड़ेगा.

आईपीएल 2022 के बाद जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप खेलने के लिए जाएगी तो उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी करके इंडिया को वर्ल्डकप जितने में मदद करेंगे.