सूरत स्पेशल इकनोमिक जॉन मेसे दो कन्साइनमेंट में टोटल 204 कोभान्ड करने वाला मीत काछडिया दिल्ली पुलिस ने गिरफतार कर लिया हे. जिसने बादमे सूरत पुलिस को रिमांड के लिए सोप दिया गया था.
आरोपी के पास चार लेपटॉप मिले जब उसे उसके लेपटॉप को चालू करने का बोलै तो कहा की मुझे इसमें किसीके पासवर्ड याद नहीं हे. आरोपी ने पहले भी 30 के आसपास कन्साइनमेंट एक्सपोर्ट किये हे लेकिन अभी तक आरोपी ने कुछ स्वीकारा नहीं किया हे. इस एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा हिरे हो सकते हे.
मीत काछडिया सचिन में अपनी कंपनी में डियमोंड इम्पोर्ट करता था. जिसे बादमे पोलिश करके एक्सपोर्ट किया जाता था. आरोपी बेल के हीरो के एक्सपोर्ट न करके जो दो नंबर में हीरो को बहार एक्सपोर्ट करता था और जिन लोगो को दो नंबर में बिना ड्यूटी भरे हिरे एक्सपोर्ट करने होते थे वह मीत काछडिया का संपर्क करते थे.
पुचपरस में खुलासा हुवा हे की आरोपी ने पहले 30 कन्साइनमेंट एक्सपोर्ट किये हे. लेकिन अभी तक इस कन्साइनमेंट की वैल्यू बहार नहीं आयी. अगर दो कन्साइनमेंट की वैल्यू 204 करोड़ हो तो दूसरे 30 की वैल्यू कमसे कम 3 हजार करोड़ हो सकती हे.
आरोपी मीत काछडिया के खिलाफ नोटिस निकली उसे पहले वह दुबई चला गया था. बादमे वह दुबई से नेपाल चला गया लेकिन जब नेपाल से दिल्ली एयरपोर्ट आया तो वह पुलिस से भाग नहीं पाया. अगर लुक आउट नोटिस न की गयी होती तो अभी तक यह आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगता.