ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीफन नीरो ने 14 जून को वनडे क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़ दिया है. स्टीफन नीरो एक ब्लाइंड क्रिकेटर हे. स्टीफन नीरो ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चल रही सीरीज में यह शतक लगाया हे. नीरो ने अपनी पारी में 49 चौके और 1 सिक्स लगायी थी. सिर्फ 140 गेंदों में नीरो ने 309 रन की नाबाद पारी खेली है.
स्टीफन नीरो की बेहतरीन पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट्स के नुकशान पर 541 रन का स्कोर खड़ा किया था. यह स्कोर ब्लाइंड क्रिकेट टीम द्वारा सबसे ज्यादा बनाया गया स्कोर हे. स्टीफन नीरो और लिए माइकल ने मिलकर कुल 266 रन की पार्टनरशिप बनायीं थी. इसके साथ मेट कैमरून और नेड ब्ररुयर ने भी फिफ्टी बनायीं थी. न्यूज़ीलैण्ड इस मैच में 272 रनो पर ओल-आउट हो गयी थी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 269 रनो से जित लिया.
स्टीफन द्वारा खेली गयी यह पारी आजतक के इंटेरनेशनल ब्लाइंड क्रिकेट में खेली गयी सबसे बड़ी पारी हे. इसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मसूद जान के नाम था जिन्होंने 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 262 रनो की पारी खेली थी.
स्टीफन नीरो इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में हे. नीरो का यह लगातार तीसरा शतक हे इसे पहले नीरो ने 113 और 101 रन की पारी खेली थी.