भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के एक टवीट से बहुत बड़ा बवाल मच गया की उन्होंने BCCI के पद से रिजाइन कर दिया हे. जय शाह ने ऐसी खबरों को अफवा कह दिया हे.

सौरव गांगुली ने यह टवीट बुधवार को किया था. लेकिन लगता हे की सौरव गांगुली इस टवीट के द्वारा संकेत दे रहे हे की वो इस पद से इस्तीफा देने वाले हे. गांगुली इस पोस्ट में बहुत ही इमोशन लगे उसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर फेल गयी की वह इस पद से इस्तीफा दे रहे हे. गांगुली ने अपने ऑफिसियल टवीट अकाउंट से यह टवीट किया हे. इस टवीट में गांगुली ने अभी तक के सफर के लिए फेन्स और साथी खिलाडी का धन्यवाद किया हे और गांगुली का कार्यकाल इस साल सितम्बर में ख़तम होने वाला हे.

गांगुली ने इस टवीट में लिखा साल 2022 मेरा क्रिकेट में 30 साल हे. मेने 1992 में क्रिकेट खेलना चालू किया तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया हे. सबसे जयादा मुझे आप लोगो के प्यार ने प्रोत्साहन किया हे. में हर वयक्ति को धन्यवाद करता हु जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ने की ताकत दी हे. आज में कुछ शरू करने की योजना बना रहा हु जिसमे मुझे लगता हे की आप सब साथ देंगे और में उम्मीद करता हु जीवन के इस अध्याय में आप यही मेरे साथ रहेंगे.
गांगुली की हालही में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुयी थी और इसके बाद खबर फैली हे की वह बीजेपी में शामिल होंगे और मीडिया में जारी खबरों का कहना हे की बीजेपी गांगुली को राजयसभा में भेज सकती हे.