स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में दिखाई देनी वाली हर एक चीज हमारी जिन्दी में कुछ मायने रखती है और सपने में दिखाई देने वाली हर एक चीज को जानने के लिए उत्सुख्ता भी होती है. कई बार सपने में दिखाई देने वाली चीजे हमारा भविष्य दिखती है. सपने में पानी दिखाई देने के भी बहुत अलग अलग कारन है लेकिन वो पानी के स्रोत कोनसा है उस पर सारा निर्भर रहता है.
सपने में बरसात का पानी नजर आना

बरसात प्रकृति का सबसे बड़ा खूबसूरत हिस्सा है. उसी तरह अगर सपने में बरसात नजर आना भी शुभ माना जाता है और इसका अर्थ यह है की आपको खुशखबर मिलने वाली है. आपको किसी काम में सफलता भी बहुत जल्दी मिल सकती है.
सपने में बाढ़का पानी नजर आना

आम जीवन में अक्शर बाढ़ हमारे जीवन को मुश्किल में दाल देती है. इस लिए सपने में बाढ़ का दिखाई देना अशुभ माना जाता है. इस तरह के सपने से जीवन में समस्या बढ़ती है और बुरी खबरे की भी संभवना होती है.
सपने में कुवे के पानी का नजर आना

सपने में कुवे के पानी को दिखाई देने को शुभ माना जाता है. आपको कही से शुभ समाचार मिल सकते है और धन लाभ भी हो सकता है
सपने में नदी का पानी नजर आना

अगर सपने में नदी का पानी आता है तो उसको शुभ माना जाता है. आपको आने वाले समय में बहुत बड़े मोके मिल सकते है और आने वाले जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोके भी मिल सकते है. अगर आप खुदको नदी के पानी में तैरता हुवा देखते है तो उसको भी बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है.
सपने में समुद्र के पानी का नजर आना

सपने में समुद्र के पानी का दिखाई देना अच्छा नहीं माना जाता ये जीवन में उतर चढाव का प्रतिक होता है और आपका किसीके साथ झगड़ा भी हो सकता है. अगर आप सपने में समुद्र के पानी को देखते है तो आपको जीवन में खुद पर कण्ट्रोल करना चाहिए और विवाद से दूर रहना चाहिए.