4 जून को IIFA को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी हे. सोशल मीडिया पर IIFA के वायरल पोस्ट देखके पता चलता हे की बहुत शानदार इवेंट रही होगी और इस बार IIFA में बहुत ही दुर्लभ सिन देखने को मिला हे. इस सिन को देखकर लोग हैरान रह गए.
एक समय ऐसा था सब सलमान खान और ऐश्वर्या राइ प्रेम में थे. हम दिल दे चुके सनम फिल्म के दौरान दोनों के बिच दोस्ती हुयी और नजदीकियां बढ़ी लेकिन ये कनेक्शन बहुत लम्बा चला नहीं और उसके बाद दोनों ने अपने रास्ते बदल डाले.
सलमान खान के बाद ऐश्वर्या राइ की दोस्ती अभिषेक बचन के साथ हुयी. कुछ समय के बाद दोनों लोगो ने शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बाद कही बार सलमान इवेंट में उसके साथ दिखे लेकिन यह पहली बार देखा गया की दोनों एक साथ बैठे थे.
IIFA अवार्ड की रात सलमान और अभिषेक साथ साथ बैठे हुए नजर आये और यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हे. इवेंट में दोनों एक दूसरे से बात करते हुए भी नजर आये.
फोटो देखके लग रह रहा हे की दोनों के बिच अच्छी दोस्ती हे. चाहको भी इसे देखकर बहुत कंफ्यूज हे लेकिन यह देखकर सबको ख़ुशी भी हो रही हे.