पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब मालिक ने विराट और रोहित के फॉर्म के बारे में कमेंट किया हे.

शोएब अख्तर ने कहा हे की आने वाले टी 20 वर्ल्डकप में विराट और रोहित बहुत दबाव में होंगे और शोएब का इशारा यह भी था यह वर्ल्डकप इन दोनों का आखरी वर्ल्डकप हो सकता हे.

मीडिया पर हरभजन के साथ बात करते वक्त शोएब ने कहा यह देखना अभी बाकि हे की क्या यह आईपीएल और वर्ल्डकप इन दोनों खिलाड़ियों के लिए आखरी साबित होगा. करियर के आखरी वाले हिस्से में यह दबाव लगातार बढ़ता हे उदाहरण के तोर पर आप देख सकते हे सचिन से आखरी शतक न बनने पर लगातार सवाल किये जाते थे. हरभजन ने कहा की इन दोनों खिलाड़ी के लिए इस आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया लेकिन वह उम्मीद कर रहे होंगे की अपनी टीम को टी 20 वर्ल्डकप जिताये.
इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली और रोहित शर्मा कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे हे. विराट कोहली ने 22.73 की औसत से 341 रन बनाये हे और वही रोहित ने 19.14 की औसत से 268 रन बनाये हे और कप्तानी में भी वह फ्लॉप साबित हुए हे. उनकी कप्तानी में इस साल मुंबई 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जित पायी हे. मुंबई इन्डिंस इस साल पॉइंट टेबल में सबसे आखिर में रही हे.