डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस साल कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है और सिर्फ 4 मैच ही पुरे सीजन में जीती है.

रविंद्र जडेजा को चेन्नई की और से बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली थी और एमएस धोनी की जगह उसको कप्तान बनाया गया. लेकिन पहले 8 मैच में से सिर्फ 2 ही मैच जीता सके. और इस दौरान फिरसे एमएस धोनी को कप्तान बना दिया. जडेजा इस साल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है. इस वजह से CSK इस साल 14 मेसे सिर्फ 4 मैच ही जित पायी है. टीम टेबल में CSK 9 में स्थान पर है.

आईपीएल 2022 के ऑक्शन में चेन्नई ने 4 खिलाडी को रीटर्न किया था. उसमे रविंद्र जडेजा को सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपये मिले थे और धोनी को 12 करोड़. चोट के कारण बहार होने के बाद रविंद्र जडेजा ने टीम को सोशल मीडिया अपर उनफ़ोल्लो कर दिया है और कहना है की अगले साल से रविंद्र जडेजा शायद चेन्नई की तरफ से नहीं भी खेल सकते.
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर बताया की धोनी ने कहा है की कप्तानी की वजह से जडेजा के फॉर्म में असर पड़ा है और अगले साल टीम रविंद्र जडेजा को रिलीज़ भी कर सकती है. जडेजा इस सीजन में 10 मैच मे सिर्फ 116 रन ही बना पाए है और 50 की औसत से सिर्फ 5 विकेट्स ही ले पाए है.