भारतीय शेयर मार्किट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया हे. राकेश झुनझुनवाला की उम्र 62 साल थी राकेश झुनझुनवाला ने भारत में शेयर मार्किट से बहुत सम्पति कमाई हे और उनकी गिनती भारत के धनिष्ठ वयक्ति में की जाती हे. राकेश झुनझुनवाला ने पिछले कुछ सालो में कही बड़ी कपंनी और आने वाली स्टार्टअप कंपनी में निवेश किया हे. कुछ समय पहले ही उन्होंने ने अपनी एयरलाइन कंपनी भी लॉन्च की थी जिसका नाम अकासा एयर रखा गया हे.
भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने अपनी जिंदगी में निवेश के जरिये ही बड़ा मुकाम प्राप्त किया था राकेश झुनझुनवाला की स्मपति की बात की जाये तो फ़ोर्ब्स के मुताबिक अगस्त 2022 तक कूल 580 करोड़ डॉलर थी.
फ़ोर्ब्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला 2021 में भारत के 36 वे सबसे आमिर व्यक्ति थे. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रेल्लिस इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजरा टेक्नोलॉजिस्ट, टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनी शामिल हे कूल मिलकर राकेश झुनझुनवाला की 47 कंपनी में हिस्सेदारी थी.
राकेश झुनझुनवाला गाड़ियों के काफी शौकीन थे उनके पास एक से महंगी एक कार थी उनका कार कोल्लेक्शन में मर्सेडीज़, ऑडी, बीएमडब्ल्यू शामिल थी.
5 जुलाई, १९६० को राकेश झुनझुनवाला का जन्म रक राजस्थानी परिवार में हुवा था. उनके पिता कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स में काम करते थे. उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक होकर इंस्टीटयूड ऑफ़ चार्टर अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया में दाखिला लिया राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में सिर्फ 5000 रूपये के साथ शेयर बाजार में कदम रखे थे.