अपने बैंक डिटेल्स और महत्व पूर्ण डिटेल्स की सुरक्षा के लिए इस स्टेप्स का पालन करना बहुत ही आवश्यक है.
आपको बता दे की आज कल चोर सिर्फ फ़ोन को बेचने के लिए चोरी नहीं करते चोर फ़ोन की चोरी के बाद आपके बैंक डिटेल्स की मदद से बहुत बड़ा नुकशान पोहचा सकता है. आपकी बैंक डिटेल्स मिलने के बाद सबसे पहले वह आपके अकाउंट से सब पैसा ट्रांसफर या उठा सकते है. सभी लोग आजकल डिजिटल तरीके से ही पेमेंट करते है और स्मार्टफोन चोरो को हमारे मोबाइल वॉलेट तक पहुंचना इतना मुश्किल नहीं है और कही बार ऐसे किस्से हमारी आसपास बन भी चुके है तो आप इन स्थिति में निचे दिए गए स्टेप का इस्तमाल करके बच सकते है.

सबसे पहले आपको अपना सिमकार्ड ब्लॉक कर देना है और फ़ोन का दुरपयोग ना हो वो निच्छित कर लेना है. अगर एक बार आपका सिम ब्लॉक हो जायेगा तो OTP के बिना चोर आपके फ़ोन से कुछ भी डिटेल्स नहीं देख पाएंगे और आप अपना इस नंबर फिरसे चालू भी कर सकते है इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन आपकी बैंक डिटेल्स सेफ हो जाएगी.

मोबाइल बैंकिंग की सारी सेवा बंद कर दीजिये. फ़ोन चोर नेट बैंकिंग तक आसानी से पहुंच सकते है तो उस समय आपको अपनी सभी सेर्विसेज़ को बंद करवा देना है. आपका रजिस्टर फ़ोन नंबर और नेट बैंकिंग साथ मे काम करते है तो रजिस्टर नंबर पर आने वाले OTP के बिना कुछ भी ट्रांसफर नहीं हो सकता फ़ोन चोरी हो जाने पर यह दोनों सर्विस तुरंत ही बंद कर देना चाहिए.
अगर आप UPI पेमेंट बंद नहीं करते तो यह बहुत बड़ी गलती हो सकती है. एक बार जब आप मोबाइल बैंकिंग बंद करवा देंगे तो चोर डायरेक्ट आपके UPI तक पहुंचके आपके बैंक अकाउंट से पैसा नीकाल सकते है इसलिए यह सुविधा भी तुरत बंद कर देनी चाहिए.
मोबाइल वॉलेट ने आजकल जीवन बहुत आसान कर दिया है. अगर आपका फ़ोन गलत हाथो में पहुंच जाता है तो Google Pay और Paytm जैसे मोबाइल वॉलेट महंगे साबित हो सकते हैं. जल्दी ही आपको हेल्प सेंटर में कॉल करके वॉलेट से सारी पेमेंट रुकवा देनी है.

ऊपर दी गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पुलिस में फ़ोन चोरी के बारे में रिपोर्ट लिखवा देनी चाहिए. आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में फरियाद लिखवा के एफआरआई की कोपी ले सकते है अगर आपके फ़ोन का दुरपयोग होता है तो एफआईआर का उपयोग सबुत के तोर पर कर सकते है.