भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिरसे वर्ल्डकप में आमने सामने होगी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मंगलवार को पनि टीम का ऐलान भी कर दिया हे भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट की मैच 31 जुलाई को होने वाली हे पाकिस्तान टीम की कप्तानी बिस्माह मारूफ संभालेगी

पीसीबी की राष्ट्रीय महिला टीम के चयनकर्ता ने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी इसी टीम को रखा हे जिसने श्रीलंका को टी20 में क्लीन स्वीप किया था पाकिस्तान के महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ता, हेड कोच और कप्तान बिस्माह मारूफ में विचार विमर्श करके अपनी टीम को अंतिम रूप दिया हे

इस मैच से पहले बेलफ़ास्ट में त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जाएगी जिसमे पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्टेलिया और आयरलैंड भी शामिल होगा इन सीरीज के लिए पाकिस्तान ने कूल 18 खिलाडी का चयन किया हे जिसमे से 3 रिज़र्व खिलाडी भी होंगे
पाकिस्तान टीम : बिस्माह मारूफ(कप्तान), अमिन अनवर, आलिया रियाज, अनाम असिन, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फ़िरोज़ा(विकेटकीपर), इरम जावेद, कायनात इम्तियाज़, मुनीबा अली,निदा दर, ओमेंमा सोहेल, सादिया इकबाल और तुबा हसन