दावूद इब्राहिम के भांजे ने ED के सामने खुलासा किया है की दावूद अक्शरअपनी फॅमिली को मिलने आता रहता है.
कहा जाता है की माफिया दावूद इब्राहिम अभी भी पाकिस्तान के कराची में छुपा हुवा है. त्यौहार पर वह अपने परिवार के लोगो के साथ बात भी करता है मुंबई में दावूद के कही सारे परिवार के लोग रहते है जिनसे अक्शर वह बात करते है और दावूद इब्राहिम की पत्नी भी उसके परिवार से बात करती है. कही बार तो बातचीत ख़ुफ़िया एजेंसी ने रिकॉर्ड भी की है.

दावूद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है. दावूद के भांजे ने बताया की वह पडोसी देश में आतंकवादियों को पनाह देता है. दावूद के भांजे अलीशाह पारकरने आगे बताया की उनका परिवार भी उत्सव पर दावूद की पत्नी को बधाई देता है.
पारकर ने एजेंसी को बताया की दावूद इब्राहिम 1986 के आसपास भारत छोड़ चूका था. दावूद इब्राहिम वैश्विक आतंकी संगठन का फाइनैंसर भी है. पारकर ने बताया की दावूद इब्राहिम मेरे मामाहै और वह 1986 तक दक्षिण मुंबई में रहते थे. मेने कही रिस्तेदारो से सुना है की दावूद इब्राहिम कराची में है कभी कभी ईद दिवाली और कही दूसरे त्यौहार पर मेरे मामा मामीमेरी पत्नी और बहन से संपर्क करते है.