रोड रेज केस में सिद्धू को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनवाई है. कल सिद्धू ने आत्मसमर्पण करके खुदको पुलिस के हवाले कर दिया. सिद्धू को पटियाला जेल में रखा गया है.

नवजोत सिंह सिद्धू को अब केदी नंबर 241383 से जाना जायेगा . जेल के अंदर सिद्धू को बैरेक नंबर 10 में रखा गया है जहा उनके साथ 8 और कैदी भी है वह सब मर्डर केस में बंध है. सिद्धू ने कल शामको कुछ खाया नहीं था लेकिन कुछ दवाई ली थी.

आपको बता दे की जेल मेनू के हिसाब से शामको सिद्धू को दाल रोटी दी गयी थी. लेकिन सिद्धू ने सिर्फ सलाड और फ्रूट्स ही खाये थे. सिद्धू के सबसे बड़े विरोधी विक्रम मजीठिया भी उसी जेल में है और वह बैरेक नंबर 11 में है. जो सिद्धू के बैरेक से सिर्फ 500 मीटर की दुरी पर है. विक्रम मजीठिया ड्रग केस में जेल के अंदर बंद है.

जेल के अंदर सिद्धू को केदी वाले सफ़ेद कपडे भी दिए गए है और उसके साथ एक टेबल ख़ुर्शी, एक कबाट, एक पथारी, दो टावल, एक मच्छरदानी, एक डायरी पेन और एक जोड़ चपल की दी गयी है.
सिद्धू को लिवर में परेशानी होने के कारण वह गेहू की रोटी नहीं खा सकते इस लिए स्पेशल डाइट की मांग की गयी है.यह बात कल सिद्धू ने मेडिकल चेकिंग के टाइम पर बताई थी.

सिद्धू जेल में रोज सुबह जेल टाइम टेबल के अनुसार 5 बजे उठना पड़ेगा और सुबह 7 बजे सुबह का नास्ता मिलेगा. उसके बाद सुबह 8:30 को दोपहर का खाना खाने के बाद सिद्धू को फैक्टरी में काम करने के लिए जाना होगा. जहा से 6 बजे वो वापस जेल आएंगे और खाना खाने के बाद फिरसे 7 बजे कोठरी में बंध कर दिया जायेगे. पहले तीन महीने के लिए सिद्धू को फैक्टरी में तालीम दी जाएगी. तीन महीने बाद सिद्धू रोज के 40 से 60 रुपए तक कमा सकते है.