महाराष्ट्र के सांगली जिले में इस रविवार को एक बेहद ही भयानक मामला सामने आया हे. इस जिले के म्हैसाल गांव में एक ही परिवार के नौ लोग मृत अवस्था में घरमे मिले. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाँच चालू कर दी हे. सांगली के एसपी ने इस बात की जानकारी दी उन्होंने बताया की यह मामला देखके आत्महत्या का प्रतीत हो रहा हे.

सांगली जिले के एसपी दीक्षित गेदाम ने बताया की हमे घर में से नौ लोगो के शव मिले. तीन शव एक जगह पर थे और बाकि के छह शव घर में अलग अलग दिशा में थे. उन्होंने ने बताया की देखते हुए आत्महत्या का मामला लग रहा हे, लेकिन हम इसकी पूरी बारीकी से जाँच कर रहे हे फिलहाल पुलिस मोत के कारण की वजह जाँच कर रही हे.
वह पर एक ओर पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या की आशंका बताई हे. उन्होंने बताया की लगता हे मृतकों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा लेकिन मोत का सही कारण पोस्मॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. वही इस इलाके में इस घटना के बाद माहौल बहुत तनाव में हे.