फिल्म काली का विवादित पोस्टर सामने आने के बाद फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई पर उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज हुयी. लीना मणिमेकलाई पर फील्म पोस्टर को लेकर धार्मिक भावना को भड़काने का आरोप लगा हे. इस फिल्म के पोस्टर को सामने आयने के बाद देश भर में हंगामा मच गया.
लीना मणिमेकलाई पर उत्तर प्रदेश में लखनऊ और गोंडा में धार्मिक भावना को भड़काने पर गुनाह दर्ज हुवा हे. इसके आलावा लीना पर शांति भंग और पवित्र स्थल को अपमानित करने का आरोप हे. इस एफआईआर में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई, प्रोडूसर आशा असोसिएट और एडिटर श्रवण पर गुनाह दर्ज हुवा हे.
लीना मणिमेकलाई ने इस फिल्म के पोस्टर में हिन्दू धर्म के आस्था की प्रतिक माने जनि वाली माँ काली के रूप में एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया हे. इस पोस्टर में देवी का पोषाक पहनी हुयी महिला धूम्रपान पान कर रही हे और समलैंगिक का जंडा भी दिखाया गया हे इस पोस्टर के सामने आने के बाद बहुत विरोध हो रहा हे.
दिल्ली पुलिस ने बताया की उनके IFSO यूनिट ने इस विवादित पोस्टर के सबंधित आईपीसी की धारा लगाकर प्राथमिकता दर्ज की हे.
लीना ने दिया बयान
लीना ने बहुत वीरोध होने पर सोमवार को बताया की जब तक वह जिन्दा हे तब तक बेखौफ होकर अपनी आवाज बुलंग रखेगी. लीना ने शनिवार को पोस्टर शेर करते हुए लिखा यह फिल्म टोरेंटो में आगा खान म्यूसम में ‘रिदम्स ऑफ़ कनाडा’ के चेपटर का एक हीसा हे और मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं हे जब तक में जीवित हु में बेखौफ होकर आवाज बनकर जीना चाहती हु.