मुंबई पुलिस ने सिद्धू मुसेवाला के क़त्ल के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी हे. अब सलमान के साथ अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ मुंबई पुलिस के 6 लोग भी रहेंगे. सिद्धू मूसेवाले की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने ली हे.
इस गैंग ने सलमान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. इस लिए अब सलमान की सिक्योरिटी में बढ़ावा कर दिया हे.

मुंबई पुलिस के एक अदिकारी ने बताया की हमने सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ावा कर दिया हे. सलमान खान के अपार्टमेंट के आसपास हर वक़्त पुलिस मौजूद रहेगी.
लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तोर पर काला हिरन के शिकार करने पर सलमान खान को मारने की साजिश रची थी. बिश्नोई समाज काला हिरण को पवित्र मानते हे और इस बात को लेकर सलमान खान को धमकी दी गयी थी.

साल 2008 में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था की वो जोधपुर में ही सलमान खान को मार देंगे और यह भी कहा की अभी तक मेने कुछ किया नहीं हे लेकिन जब सलमान खान को मारेंगे तो पत्ता चल जायेगा.