
सलमान खान का साथ मिलते हैं कंगना ने सबसे बड़े अभिनेता के बारे में चोकावनारे खुलासे किए हैं कंगना ने पहली बार अक्षय कुमार और अजय देवगन पर भड़ास निकाली. कंगना ने कहा की अजय देवगन कभी अच्छी फिल्म प्रमोट नहीं करते.
कंगना ने बताया कि थलाइवी फिल्म रिलीज के बाद अक्षय ने मुझे फोन करके बोला की आपकी फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन कभी अक्षय ने ट्वीट कर के प्रमोट नहीं कीया. अजय ने गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है लेकिन क्या वह कभी मेरी फिल्म में ऐसा रोल करेंगे.
अगर वह ऐसा करता है तो उन लोगो की आभारी रहूंगी मुझे लगता है की सब अभिनेताओं को मुझे सपोर्ट करना चाहिए जेसे मैं सबी को करती हूं. शेरशाह और कश्मीर फाइलें जेसी फिल्मो को सबसे पहले मैंने समर्थन किया था और सिद्धार्थ और करन के काम की प्रसन्ना भी की थी.
कंगना ने कहा में हमेशा खुलके बात करती हू नही की फोन पर कहके की आपकी फिल्म अच्छी है कंगना की आने वाली फिल्म धाकड़ के बारे में सिर्फ सलमान खान ने ट्वीट करके तारीफ़ की है उसके अलावा बॉलीवुड में किसिने प्रमोशन नहीं किया.