कश्मीर के कुलगाव में हुए आतंकी हमले में बैंक मैनेजर विजय शहीद हो गए हे. बताया जा रहा हे की आतंकिवादियों ने विजय को गोली मारकर हत्या की थी. विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का भगवान गांव का निवासी था. विजय की शादी चार महीने पहले ही मनोज कुमारी से हुयी थी और शादी के दस दिन बाद वह ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे.

उसके एक महीने बाद विजय कुमार की पत्नी भी वह चली गयी थी. विजय की फॅमिली अक्सर उसे कहती थी की जब तुम लोग घर आओगे तब शादी की वीडियो साथ में देखेंगे. तब विजय कुमार ने अपने परिवार को बोलै की वह जुलाई में छूटी लेकर घर जरूर आऊंगा, लेकिन अब उनकी पत्नी मृतदेह लेकर परत फर रही हे.

विजय कुमार कुलगाव जिले के अरेह मोहनपुर स्थित ग्राम्य बैंक के मैनेजर थे और पिछले चार साल से कश्मीर में ही जॉब कर रहे थे. शादी के दस दिन बाद विजय कुमार फिरसे ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे. उसके बाद एक बार भी अपने माता-पिता से नहीं मिले थे परिवार के लोगोने बताया की वह केडर चेंज करने वाले थे और इसके लिए एक एक्साम भी दी थी.
विजय कुमार के पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक थे और उसका एक छोटा भाई भी हे जो फिलहार शिक्षा ले रहा हे. कश्मीर की स्थिति से उसके माता-पिता चिंतित थे और इस लिए रोज उनसे वीडियो कॉल पर बात करते थे. विजय भी अपने माता-पिता से कहता था यहाँ पर सब ठीक हे.

विजय कुमार का मृतदेह घर आ चूका हे मृतदेह उनकी पत्नी ही लायी थी.
विजय कुमार की हत्या की जिम्मेदारी फ्रीडम फाइटर्स नामके संगठन ने ली हे. इस आतंकवादी संगठन प्रवक्ता वासिम मीर ने बताया की मोदी जूठी बातोमे आना बंध करे वरना अगला नंबर तुम्हारा होगा, कश्मीर के साथ कोई भी छेड़छाड़ सहन नहीं की जाएगी.