वरुण धवन, कियारा अडवाणी, नीतू सिंघ, अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जुग जुग जीयो का ट्रेलर 22 मई को रिलीज़ हो गया है. इस ट्रेलर में नच पंजाबन नाम का गाना बहुत प्रचलित हुवा है. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद यह गाना बहुत ही ट्रेंड हो रहा है और लोगोने पसंद भी किया है और एक तरफ से यह गाना बहुत बड़े विवाद में आ चूका है.

पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने दावा किया है की यह गाना उनका है और फिल्म के निर्माता करण जोहर और उसकी पूरी टीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की धमकी भी दिए है. अबरार का कहना है की उनको बिना बताये ही यह गाने को करण जोहर ने इस्तमाल किया है.

22 मई को अबरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर से ट्वीट करके बताया की मेने अपना गाना नच पंजाबन को भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मेने इसके राइट्स रिज़र्व रखे है जिसके लिए में कोर्ट भी जा सकता हु. करण जोहर जैसे प्रोडूसर को कॉपी गानो का इस्तमाल नहीं करना चाहिए और यह मेरे साथ छठी बार हुवा है.
अबरार ने बताया की नच पंजाबन गाने का लाइसेंस मेने किसीको नहीं दिया. अगर कोई दावा करता है तो पुरावे भी दीजिये. अबरार ने यह गाना साल 2000 में रिकॉर्ड किया था और यह गाना पुरे दक्षिण एशिया में फेमस हो चूका था.

इस बात को लेकर टी-सीरीज ने भी एक ट्वीट किया हमने धर्मा प्रोडक्शन में बानी हुयी फिल्म जुग जुग जीयो के लिए क़ानूनी रूप से आई-ट्यून्स पर रिलीज और लॉलीवुड क्लासिक्स के यूट्यूब पर उपलब्ध नच पंजाबन को अपलोड किया है, जिसके मालिक मूवी बॉक्स है.