
कामरान अकमल ने ये दावा किया है की अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में होते तो अब तक वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके होते. मलिक अभी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं वह सीजन 2022 में 11 मैच 15 विकेट लेकर 2 नंबर है.
कामरान अकमल आईपीएल सीजन 2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के हिसा थे. कामरान ने बताया की मलिक की गेंदबाजी बहुत बड़िया है और वो नियामित तेज गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालमी के लिए खेलने वाले अकमल ने भारत की तारिफ करते हुए कहा कि भारत ने पिचले कुछ सालो में तेज गेंदबाजो का निर्माण करके क्रिकेट में बहुत प्रसिद्ध पाई है.
अकमल ने एक टीवी चैनल पर बताया की अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में होता तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके होते और उमरान की गेंदबाजी बहुत अच्छी है तो विकेट मिलती है.
उमरान मलिक हर मैच में लगभग 150किमी/घंटा से ऊपर की स्पीड से गेंदाबाजी करते हैं पहले भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की कमी थी, लेकिन अब उनके पास नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं और उमेश यादव भी बहुत अच्छी गेंदाबाजी कर रहे हैं तो भारतीय चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा कामरान अकमल ने कहा:
40 साल के अकमल ने बताया की आईपीएल की वजह से यंग तेज गेंदबाजो में आत्मविशवास में काफ़ी बढ़ावा हुआ है और अकमल ने उमरान की शोएब अख्तर और ब्रेट ली के साथ तुलना की थी जो सबसे बड़े तेज गेंदबाज है.
आगे अकमल ने बताया की पिचले साल इमरान 2 मैच ही खेले थे अगर उमरान पाकिस्तान में होते तो वह पेशावर जालमी की तरफ से खेलते हैं भारतीय क्रिकेट ने उमरान को इस सीजन में खिलाकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मोका दिया है.