BC Aunty का पूरा नाम स्नेहील दीक्षित मेहरा हे. स्नेहिल मेहरा ALTbalaji में बतौर हेड (कंटेंट और डिजिटल मीडिया) जॉइन किया हे. स्नेहिल इसे पहले फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ बतौर एसोसिएटेड डायरेक्टर बभी काम कर चुकी हे. उन्होंने लेखक, निर्देशक और डिजिटल इन्फ्लुएंसर के रूप में भी काम किया हे.
मेहरा ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में 16 से भी ज्यादा साल तक काम किया हे. इसे पहले वह भंसाली प्रोडक्शन, स्टार इंडिया, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और एंडेमोल इंडिया में प्रमुख पदों पर अपनी भूमिका निभा चुकी हे.
अब मेहरा नयी भूमिका के साथ ALTbalaji में बतौर कंटेंट और प्रोगरामिंग डिवीज़न की कमान संभालेगी. इस बारे में मेहरा ने बताया की ALTbalaji में यह मेरी दूसरी पारी होगी और एक तरफ से मेरे लिए यह घर वापसी हे. एक प्रमुख डिजिटल कंटेंट हब के रूप में ALTbalaji को ओर आगे ले जाने के लिए में एक रोडमेप की योजना बनाने की दिशा में काम करने वाली हु.