लदाख के तुकतुक सेक्टर में हुए एक बड़े हादसे में सेना के सात जवानो बलिदान हो गए और 19 जवान घायल हुए हे. सभी घायल जवानो को स्थानीय सैन्य अस्पताल में ले गए हे. वह पर प्राथमिक सारवार करके चंडीगढ़ की मिलिट्री अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया. घायल जवानो में से कहिकी हालत ज्यादा गंभीर हे. यह हादसा तब हुवा जब जवानो से भरी बस श्योक नदी में गिर गयी. जवानो की टुकड़ी बस में सवार होक परतापुर के ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब सेक्टर की तरफ जा रही थी.

हनीफ सेक्टर की ओरजा रही इस बस जब थोइस से करीब 25 आगे पहुंची तब अचानक ड्राइवर से असंतुलित होकर बस करीब 60 फ़ीट निचे श्योक नदी में फिसल गयी. आसपास के लोग ओर पुलिस मिलकर सभी जवानो को बस मेसे बहार निकला.

दुःख की बात यह हे की इन मेसे सात जवानो मोत वही पर हो गयी थी ओर बाकि 19 जवानो भी गंभीर हालत में थे. कर्नल इमरान मुसब्बी ने बताया की प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानो को वायु सेना के विमान द्वारा चंडीगढ़ भेज दिया हे. जहा पर सभी की सारवार सैन्य अस्पताल में होगी. बताया जा रहा हे दुर्घटनाग्रस्त बस का नंबर जेके10 -6245 हे ओर इस बस को लदाख के चांगमार इलाके में रहने वाला अहमद शाह चला रहा था.