साउथ अफ्रीका ने इंडिया से हार के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया हे और टी 20 इंटरनेशनल में ऐ चौथी बार हुवा हे.
इंडिया और साउथ अफ्रीका का चौथा मैच राजकोट में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने 82 रन से जित प्राप्त की. साउथ अफ्रीकन टीम सिर्फ 87 रन में ओल आउट हो गयी. साउथ अफ्रीका का यह टी 20 में सबसे काम स्कोर हे. इसे पहले अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 89 रनो पर ओल आउट हुयी थी.

इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाये लेकिन अफ्रीका की टीम इसके जवाब में 16.5 ओवर में 87 रन बनाकर ओल आउट हुयी. यह इनका सबसे काम स्कोर हे इसके अलावा अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार 89 और एक बार 96 रन पर ओल आउट हुयी थी.

इस सीरीज के पहले दो मैच अफ्रीका ने जीते थे. इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए विशाखापट्नम में 48 रनो से मैच जीता और राजकोट में 82 रनो से जीतकर सीरीज संतुलित की हे. इस सीरीज का आखरी मैच 19 तारीख को खेला जायेगा यह मुकाबला निर्णायक होगा.
साउथ अफ्रीका का टी 20 में सबसे कम स्कोर
87 रन भारत के खिलाफ, राजकोट 2022
89 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जॉहनसंबर्ग
87 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, केपटाऊन २०२२
98 रन श्रीलंका के खिलाफ, कोलोंबो 2018