इंग्लैंड भारत से अब तक आठ सीरीज जित चूका हे. इस वजह से रोहित शर्मा की पूरी निगाहे सीरीज जितने पर होगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना हे की टीम को आक्रामक तरीके से ही खेलना चाहिए.
भारत और इंग्लैंड टी 20 सीरीज के बाद 12 जुलाई से वनडे चालू हो रही हे. भारत ने टी 20 सीरीज में सीरीज अपने नाम की हे. अब टीम इंडिया को तीन मैच की वनडे सीरीज जितने पर नजर होगी. यह सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर जैसे खिलाड़ी के लिए बहुत जरुरी होगी.
इंग्लैंड भारत से अब तक आठ सीरीज जित चूका हे और ऐसे में रोहित शर्मा की पूरी नजर सीरीज जितने पर होगी. इस समय विराट कोहली कुछ खास फॉर्म में नहीं दिख रहे. इस दौर पर भी विराट ने कुछ खास रन नहीं बनाये हे और हो सकता हे की वह वनडे में थोड़ा टाइम लेके अपने फॉर्म को वापस ला सकते हे. लेकिन ग्रेइन इंजरी के कारन उनके खेलने पर सवाल उठ रहे हे अब देखना यह हे की वह इस मैच में खेलते हे की नहीं.
संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली और श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहमद शमी, शार्दुल ठाकोर, युजवेन्द्रा चाहल
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, जोस बटलर( कप्तान), बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सेम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किसन, रिस टोपली