हैदराबाद में आजसे लगभग तीन साल पहले भयानक हादसा हुवा था. एक डॉक्टर लड़की स्कूटी लेके जा रही अचानक उसकी स्कूटी ख़राब हो गयी. कुछ बेहरमी दरिंदो ने स्कूटी ठीक करने के बहाने उस लड़की का रेप किया और जलाकर मार दिया.

इस बात पर पुरे देश में बहुत ही आक्रोश था पुलिस भी यह सब देखके चौक उठी और पुलिस ने सभी गुनेगार को गिरफ्तार किया और जहा लड़की का रेप किया था वह जगह ले जाकर एनकाउंटर कर दिया.

लेकिन यह एनकाउंटर फर्जी था लेकिन लोगो ने पुलिस के ये काम को बहुत सहकार दिया और हर जगह बस उनकी ही बात हो रही थी.

अब कोर्ट ने उन्ही पुलिस कर्मचारी को दोषी ठेहराकर जेल की सजा दी गयी है और उन लोगो का करियर भी सम्पात हो गया हे.

लेकिन अब पुरे देश में कही से भी उन पुलिस कर्मचारी के पक्ष में कोई नहीं बोल रहा.
उन पुलिस कर्मचारी ने खुदकी दुश्मनी नीकालने के लिए यह एनकाउंटर नहीं किया था बल्कि उस लड़की को न्याय दिया था और यह एक दम सही था.
अब पूरा देश चुप बैठा हे कही से भी किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं मिल रहा. क्युकी अभी देश की सोच यह हे की आखिर वो लोग पोलिसवाले हे मरने दो उनको यही तो उनका काम है.
शायद समाज की यह सोच की वजह से ही पुलिस कर्मचारी को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा और जैसा चल रहा हे वैसा चलने देते हे.

लेकिन हमे जो समाज के लिए ठीक नहीं हे उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.