हार्दिक पटेल आज भाजप में शामिल होने जा रहे हे और इस मोके पर हार्दिक ने टवीट करके कहा भारत के यशस्वी प्रदानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेर्तृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनके काम करूँगा और में राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित और समाजहित की भावनावो के साथ अपने नए अधयाय का प्रारम्भ करने जा रहा हु.

ऐसे में कही सवाल उठ रहे हे की क्या हार्दिक भाजप में जाकर चुनाव लड़ सकते हे और क्या वह जित पाएंगे.
इस बात पर भाजप नेता यगनेश दवे ने कहा हार्दिक के चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला पार्टी ने नहीं किया हे. भाजप में नेता के कार्य को देखकर उनका रोले तय किया जाता हे.

एक बात हे की भाजप हार्दिक को चुनाव कहा से लड़ना हे इस बात की कोई आश्वाशन मीडिया के सामने नहीं देना चाहती.
वो शायद वीरमगाम से चुनाव लड़ सकते हे. अगर नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल होते हे तो भाजप की तरफ से हार्दिक पटेल उसके सामने चुनाव लड़के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हे
अगर हार्दिक अभी बी कांग्रेस में होते तो अगले 10 साल तक जेल में ही होते. उनके सामने तीन विकल्प थे बेल, जेल, और बीजेपी उन्होंने बीजेपी को चुना हे और उस लिहाज से बीजेपी हार्दिक के लिए बेहतर विकल्प हे