हिंदुस्तान मोटर्स अपने पुराने दौरमें एम्बेसडर के लिए बहुत ही प्रख्यात थी. अब हिंदुस्तान मोटर्स फिरसे वापसी करने जा रही है. इस बार कंपनी एक नयी संगमेंट के साथ मार्किट में उतरी हे खबर ये आयी हे की हिंदुस्तान मोटर्स अब इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर लॉन्स करने वाली हे.

एम्बेसडर कार देश की सबसे मशहूर कार में से एक हे लेकिन अब यह कार मार्किट में उपलब्ध नहीं हे. हिंदुस्तान मोटर्स फिरसे एम्बेसडर को इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बहुत ही जल्द लॉन्स करने वाली हे.

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे जा रही हे और लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन से ज्यादा प्रभावित हुए हे. सरकार भी इसे प्रोत्साहन देकर ज्यादा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना रही हे.

हिंदुस्तान मोटर्स अब यूरोपियन ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ मिलकर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने जा रही हे. लेकिन इस बात पर ज्यादा खबर अभी तक बहार नहीं आयी हे पर हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोपियन EV कंपनी के साथ एक समजोता कर लिया हे.
इस पुरे प्रोजेक्ट में हिंदुस्तान मोटर्स की 51 प्रतिसत हिस्सेदारी रहेगी और यूरोपियन ब्रांड के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

हिंदुस्तान मोटर्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी बनाने वाली हे. इस फीचर्स में स्कूटी ओर बाइक होंगे. लोगोकी तरफ से EV स्कूटर को लेकर सकारत्मक प्रतिकिया भी आयी हे.

इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा प्लांट में किया जायेगा. यह प्लांट 2014 के बाद से बंध हे इस पुरे प्रोजेक्ट्स में हिंदुस्तान मोटर्स 295 एकर जमीन में प्लांट निर्माण करेगी ओर यूरोपियन कंपनी लगभग 600 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी ओर नजदीकी समय में फिरसे हमें हिंदुस्तान मोटर्स की गाड़िया रस्ते पर नजर आ सकती हे.