ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में मौत हो गई है क्वींसलैंड पुलिस ने बताया की साइमंड्स की मौत उसी कार से टकराने से हुई है.

साइमंड्स की मृत्यु उतर क्वींसलैंड के टाउनशिप शहर से 50 किमी दूर हुई है. बताया जा रहा है की साइमंड ही कार चला रहे थे और वह कार में अकेले थे. फिल्हाल पुलिस पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है.

साइमंड के परिवार ने पूरे मामले के बारे में बताया है. पिचले कुछ ही हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया ने दो महान खिलाड़ियों को खो दिया है पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का पिचले महिने थाईलैंड मै हार्ट अटैक से मृत्यु हुई थी.