
बॉलीवुड में ऐसे कहीं सितारे हैं जिसका नाम सिर्फ फिल्म का है और कोई इंडस्ट्री मे नाम बदल कर अलग ही पहचान बनायी है अगर आप सुनेंगे तो यकिन नहीं कर पाएंगे.

आपको मालुम ही होगा काजोल की शादी बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ हुई है उसके बाद नाम काजोल मुखर्जी देवगन हो गया लेकिन आपने कभी काजोल के नाम के साथ सरनेम नहीं देखा होगा.

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री तब्बू का नाम भी उसमे से एक है तब्बू की इंडस्ट्री में आने के बाद ही अपना नाम चेंज किया था. आपको बताते हैं की तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाशमी है.

70 दशक कि मसूर अभिनेत्री हेलेन अपने सिंगल नाम से जानीजाति है हेलेन का नाम नृत्य कि दुनिया मे भी बहुत बड़ा है जब भी लोगो को हेलेन का पुरा नाम के बारे में पुछा जाता है तो किसी पत्ता नहीं है हेलेन का पुरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन है आपको बता डे की हेलेन ने बॉलीवुड के प्राख्यात लेखक सलीम खान से शादी करी है हेलेन ने शादी के बाद भी कोई सरनेम नही लगाया.

कहीं सालो से लोगो के दिल पर राज करने वाली रेखा को सब केवल रेखा ही कहते हैं आज भी रेखा कही पर पार्टी मै जाति है तो लोग उस्की एक झलक देखने के लिए बेताब हो जाते हैं रेखा ने इंडस्ट्री में आने से पहले ही अपना पूरा नाम बदल दिया था रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है जिस्का उसे छोटा करके रेखा ही कर दिया.

धर्मेंद्र को कौन नहीं जनता बच्चे से लेकर वृधो तक सब धर्मेंद्र की एक्टिंग के दीवाने है इंडस्ट्री में सब उन्हे धर्मेंद्र ही कहते हैं आपको बता की धर्मेंद्र का पुरा नाम धरम सिंह देओल है.