शादी के सिर्फ दो महीने बाद आलिया भट प्रेगनेंट हुयी हे. इस बात पर लोगो को भरोसा नहीं हो रहा लेकिन कपूर और भट फॅमिली में ख़ुशी की लहर प्रसरी हे. इस खबर पर पीता महेश भट ने अपनी चुपी तोड़ी और कहा की वह बहुत खुश हे.
मीडिया से बात करते वक्त महेश भट ने कहा की आलिया माँ बनने वाली हे और में रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हु यह मेरे जीवन का बहुत अच्छा समय हे और मेरा दादाजी की भूमिका में शानदार डेब्यू होने जा रहा हे.
आलिया की माँ सोनी राजधान भी यह खबर सुनकर बहुत खुश हे सोनी राजधान ने बताया की वह बहुत ही खुश हे और इसे शब्दों में बया करना बहुत मुश्किल हे इस दुनिया में नयी जिंदगी लाने से बड़ा कोई नहीं और में नानी बनने की राह देख रही हु.
कपूर परिवार में बहुत समय बाद कोई वारसदार आ रहा हे इस लिए वहा पर भी ख़ुशी का माहौल हे नीतू कपूर भी इस खबर पर बहुत खुश हे और अभी पुरे कपूर और भट परिवार में ख़ुशी की लहर छा गयी हे.