केंद्र सरकार ने आज से सेना भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शरू कर दी हे. आपको हम बताते है की क्या है यह योजना और कैसे मिलेंगे इसका मौका?

रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती में बड़ा बदलाव कर दिया हे. सेना भर्ती के लिए सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना लॉन्च की हे. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया इस योजना में अग्निवीरो यानि युवानो की भर्ती चार साल के लिए की जाएगी. सरकार की ओर से यह नियम सेना की औसत उम्र कम करने के लिए किया गया हे. इस वक़्त भारतीय सेना की औसत उम्र 32 साल हे जिसे घटाकर 26 साल की जाएगी. इस योजना रक्षा बलो के खर्च ओर आयु प्रोफाइल कम करने के लिए मदद करेंगी.

ऐसे में इस योजना का लाभ युवानो को किस तरह से मिलेगा ?
अग्निपथ भर्ती योजना में युवान चार साल के लिए सेना में भर्ती होंगे ओर देश की सेवा करेंगे.
चार साल के बाद लगभग 75 प्रतिशत सेना को ड्यूटी से मुक्त किया जायेगा ओर उन्हें आगे रोजगार के लिए सशत्र बलो में सहायता मिलेगी.
केवल 25 प्रतिशत जवानो को चार साल के बाद मौका मिलेगा वह भी तभी संभव हे जब उस वक्त सेना में भर्ती निकली हो तो.
कई निगम ऐसे प्रशिक्षित ओर अनुशासित युवाओ के लिए नौकरी आरक्षित करने में ऋषि लेंगे जिन्हे देश की सेवा करनी हे.
योजना के तहत सशत्र बलो का युवा प्रोफाइल तैयार किया जा रहा हे युवाओ को नयी तकनीक सिखाई जायँगी.
चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओ को एक पैकेज दिया जाएंगे जो 11.71 लाख रुपए होगा.
इस योजना के तहत इस साल इस योजना में 46 हजार युवाओ की भर्ती की जाएगी.