जैसे आप लोगो को मालूम ही होगा की आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया हे उसके बाद आमिर खान बहुत सुर्खी में आ रहे हे. किरण राव को तलाक देने पर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए थे.
किरण राव से तलाक के बाद आमिर खान का नाम अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ जुड़ने लगा हे और यह खबर काफी वायरल भी हुयी. फातिमा सना शेख ने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का रोल किया था.

अब फातिमा सना शेख के बारे में बहुत बड़ी खबर आ रही हे की वह बहुत जल्द माँ बनने वाली हे. फेन्स को इस बात को जानने की बहुत ज्यादा दिलचस्पी हे की आमिर खान से शादी किये बिना वह कैसे माँ बनने वाली हे. अगर आपको यह सवाल आ रहा हे तो बता दे की फातिमा सना शेख इस बच्चे को गोद लेना चाहती हे.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो किसी भी गरीब बच्चे को गोद लेकर उसका जीवन सुधर सकते हे और उनको नया जन्म दे सकती हे. फातिमा का मानना हे की देश में ऐसे बहुत सारे बच्चे हे जिन्हे खाना, रहने की जगह और अच्छी परवरिश की जरूरत हे. वह बच्चे को गोद लेकर पालना चाहती हे और बच्चे को नया जीवन देना चाहती हे.