
आपको सुनके हैरानी होगी की ब्राज़ील के एक मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने एक दो नहीं बल्कि नो शादिया की है. लेकिन शादी के कुछ टाइम बाद एक पत्नी ने उसे तलाक दे दिया लेकिन अब भी आठ पत्निया उसके साथ एक ही घर में रहती है. अपनी नो पत्नियों की वजह से वह बहुत फेमस हो चुके है लेकिन अब बहुत बड़ी खबर आयी है की अब वह पिता बनना चाहता है

आर्थर अब पिता बनना चाहते है लेकिन अब वो इस बात से चिंतित है की बच्चा किस पत्नी से पैदा करे. लेकिन आर्थर ने इन आठ पत्नियों में से किस्से बच्चा पैदा करना है वह प्लान भी बना लिया है. आर्थर ने बच्चा करने के लिए खास तकनीक बनायीं है की पहले आओ और पहले पाओ.
आर्थर ने यह प्लान किसीभी तरह के विवाद और कन्फूशन से दूर रहने के लिए बनाया है. आर्थर का कहना है की जो भी पहले माँ बनना चाहेगी उसकी साथ वो बच्चा पैदा करेंगे और पीता बनेगे . पत्नियों में कोई विवाद ना हो ईस लिए आर्थर ने फर्स्ट आओ और फर्स्ट पाओ तकनीक अपनाई है.

आर्थर ने कहा की वो आठ पत्नियों के साथ एक ही घर में रहेंगे और बच्चे की परवरिश के लिए भी सारी तैयारियां हो चुकी है. आर्थर ने कहा की चाहे बच्चा किसीभी पत्नी पैदा करे लेकिन परवरिश सभी मिलकर ही करेंगी.

आर्थर ने कहा की वह 10 शादिया करना चाहते है लेकिन जब नौवीं पत्नी से तलाक होने पर परेशान हो गए है उसकी पत्नी ने बताया की वह भीड़भाड़ से बहुत परेशान हो गयी थी इस लिए आर्थर से तलाक लेने का सोचा. आर्थर अब 10 शादीयो के सपने को पूरा करने के लिए अब 2 शादी करेंगे.