GUCCI और ADIDAS ने मिलकर एक अनोखा ही छाता बनाया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख के आसपास है और इसकी खास बात यह है की बारिश में कुछ काम नहीं आता. जो छाता किसी काम का नहीं है उसकी कीमत 1 लाख से उपर. जी हा आपने सही सुना है ब्रांड ने इस छाते की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा राखी है. इसका इश्तमाल सिर्फ धुप में दिखावा करने के लिए हो सकता है.

आपको हैरानी होगी की दुनिया को चुना लगाने वाले चीन को इन दोनों ब्रांड ने साथ मिलकर बहुत बड़ा चुना लगा दिया है. आपको बता दे की ऐ चाता चीन की मार्किट में लौंच हुवा है. इस प्रोडक्ट को छाते का दर्जा दिया है लेकिन इसमें कुछ छाते के गुण नहीं है.
इस छाते की कीमत 11,100 युआन है जो भारतीय रुप्पीस में लगभग 1 लाख 27 हजार है. इन दोनों ब्रांड का चीन में बहुत बड़ा विरोध हो रहा है.